Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबरेली में 'लव जिहाद' की बड़ी साजिश का भंडाफोड़, हिंदू नामों के...

बरेली में ‘लव जिहाद’ की बड़ी साजिश का भंडाफोड़, हिंदू नामों के कई नकली आधार कार्डों के साथ दो शातिर गिरफ्तार


दूसरे समुदाय की 30 से ज्यादा लड़कियों को प्रेमजाल में फांसने का अनुमान

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। बरेली में दूसरे समुदाय की 30 से ज्यादा लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर ‘लव जिहाद’ की गहरी साजिश के को अंजाम देने का बड़ा प्रकरण प्रकाश में आया है‌। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मिनी बाईपास रोड कर्मचारी नगर चौराहे पर लड़कियों से सरेआम अभद्रता करते पकड़े गए दूसरे समुदाय के दो युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है। दोनों ने अपनी पहचान छुपाकर फर्जी नामों से आधारकार्ड की कई आईडी बना रखी थीं। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए युवक दूसरे समुदाय की 30 से ज्यादा लड़कियों के संपर्क में थे।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी नौशाद और अमान

बदनामी के डर से लड़कियां शिकायत करने तो आगे नहीं आईं लेकिन पुलिस को आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच में कई अहम साक्ष्य जरूर मिले हैं।उच्चाधिकारियों के आदेश पर दोनों के खिलाफ पुलिस ने ही वादी बनकर संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को जेल भी भेज दिया गया है।

हिंदू नामों की कई नकली आईडी मिलने पर खुला भेद

इज्जतनगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के मिनी बाईपास रोड कर्मचारी नगर चौराहे के पास बुधवार शाम दो लड़कियों से अभद्रता करते चार युवक पकड़े गए थे। उनमें से एक ने अपना नाम राहुल बताया था। लेकिन उसकी इंस्टाग्राम आईडी चेक की गई तो पता चला कि वह दूसरे समुदाय का है। हिंदूवादी संगठन से जुड़े विशाल ने अपने साथियों की मदद से चारों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। हालांकि लड़कों के विरुद्ध बृहस्पतिवार को पूरे दिन कोई तहरीर देने नहीं आया।

आरोपियों के मोबाइल फोन में कई लड़कियों से चैटिंग के साथ ही अश्लील सामग्री भी मिली है। आरोपियों की सीडीआर भी निकलवाई है। लव जिहाद से जुड़े इस बड़े और संवेदनशील प्रकरण में नाथ नगरी सुरक्षा समूह के कार्यकर्ताओं ने भी एसपी सिटी मानुष पारीक से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, बदनामी के डर से लड़कियों के सामने नहीं आने पर एसएसपी और एसपी सिटी ने इज्जतनगर थाना पुलिस को खुद रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया था।

हेयरड्रेसर नौशाद ने हिंदू नामों से बनवा रखे थे पांच नकली आधारकार्ड
दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने ही वादी बनकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें इज्जतनगर के परतापुर चौधरी गांव निवासी नौशाद और अमान को आरोपी बनाया गया है। हेयर ड्रेसर नौशाद के पास पांच आधार कार्ड मिले, जिसमें उसने राहुल, सुरेश जैसे हिंदू नामों से अपनी नकली आईडी बनावा रखी थी। उसका साथी अमान भी खुराफाती निकला। प्रथम दृष्ट्या छानबीन में पुलिस का अनुमान है कि दोनों खुराफाती 30 से ज्यादा लड़कियों के संपर्क में थे, इनमें से अधिकांश दूसरे समुदाय की ही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments