एफएनएन, ग्वालियर: मध्य प्रदेश एसटीएफ ने ग्वालियर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। D.Ed की फर्जी डिग्री से सरकारी नौकरी करने बड़े रैकेट का खुलासा किया है। STF ने 8 नामजद समेत 34 शिक्षकों पर केस दर्ज किया है।
एमपी एसटीएफ ने D.Ed की फर्जी डिग्री से सरकारी नौकरी करने वाले रैकेट का खुलासा किया है। बताया गया कि डिप्लोमा इन एजुकेशन की मार्कशीट के जरिए शिक्षक भर्ती में घोटाला किया गया था। जिस पर एसटीएफ ने 8 नामजद समेत 34 शिक्षकों पर केस दर्ज किया है।
इन शिक्षकों में ग्वालियर जिले के 07 शिक्षक शामिल है। फर्जी मार्कशीट के जरिए नियुक्ति हासिल करने के साथ ही दस्तावेजों का सत्यापन भी फर्जी होना पाया गया। आपको बता दें कि आरटीआई कार्यकर्ता गौरीशंकर राजपूत ने एसटीएफ में शिकायत की थी। फिलहाल जांच की जा रही है, आगे जांच में कई और फर्जी शिक्षक पकड़े जा सकते हैं।





