एफएनएन, मसूरी : मसूरी में बुधवार शाम मलबे से भरा ट्रक मालरोड से नीचे मसूरी-दून मार्ग पर गिर गया। इस दौरान ट्रक चालक और उसका साथी घायल हो गए। हादसा होते ही लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान ट्रक चालक रघुवीर सिंह( 52 ) पुत्र स्व. कुंदन सिंह, निवासी घंडियाला गांव पोस्ट कैम्पटी जिला टिहरी गढ़वाल ने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल का इलाज चल रहा है।
- कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार, शाम करीब पांच बजे हादसा हुआ। ट्रक के गिरने से माल रोड पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही तीन एक्टिवा स्कूटी व एक अन्य वाहन ट्रक की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए।
- माल रोड पर मची अफरा तफरी
वहीं, ट्रक के गिरते ही माल रोड पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि जिस वक्त ट्रक गिरा उस समय सड़क पर कोई नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।