एफएनएन, नानकमत्ता : नानकमत्ता खटीमा के होनहार छात्र भूपेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा नॉर्थ जोन खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सिविल मेडल प्राप्त किया। लगातार कई वर्षों से इस खेल की तैयारी कर रहे भूपेंद्र सिंह रुद्रपुर स्टेडियम में इसका अभ्यास करते हैं इससे पूर्व इन्होंने कई प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल हासिल की आज नोथ जोन प्रतियोगिता में ट्रिपल जंप में सिल्वर मेडल प्राप्त करने की बाद खटीमा पहुंचने पर खटीमा वासियों ने मंडी समिति सभागार में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नंदन सिंह खडयात, बलदेव गड कोटी संजय खोलिया बलदेव रावत, हरीश ठुकराती, सुरेंद्र मेहरा,हरीश जोशी देवेंद्र भट्ट आदि कई लोग उपस्थित थे।