ओट्टावा (कनाडा): दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के नए केेस बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन समेत करीब पूरा यूरोप और भारत, जापान समेत एशिया के तमाम देश फिलहाल कोरोना के इस बेहद खतरनाक नए स्ट्रेन के खौफ के साये में घिरे हैंं। इस बीच वायरस का यह नया रूप कनाडा भी पहुंच गया है।
कनाडा का दंपती नए स्ट्रेन का शिकार
कनाडा में ओंटारियो के अधिकारियों ने एक बयान में घोषणा की है कि इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन में आए नए कोरोना वैरियंट से जुड़े दो मामले यहां सामने आए हैं। ताजा बयान में कहा गया है कि मामले डरहम के एक जोड़े के हैं, जो बिना किसी ज्ञात यात्रा के इतिहास, जोखिम या उच्च जोखिम वाले संपर्कों के हैं। दोनों व्यक्तियों को सूचित किया गया है। अब वे सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार सेल्फ आइसोलेशन में हैं।