एफएनएन, किच्छा: नगला-लालपुर मार्ग की बदहाली पर कांग्रेस पदाधिकारी ने धरना देते हुए विधायक तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर सड़क पर जाम लगा दिया। आरोप था कि अवैध खनन के चलते सड़क की दुर्दशा हुई है। इधर बेहड़ ने सड़क पर निर्माण साम्रगी डाले जाने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है।
गौरतलब होकि नगला-लालपुर मार्ग का करीब डेढ़ किलोमीटर का हिस्सा काफी खराब है। जिसके चलते वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सड़क से अवैध खनन के वाहन लगातार गुजरते हैं जिससे सड़क की दुर्दशा हुई है। कहा कि सरकार जनहित के मामलों को नजरअंदाज कर रही है। क्षतिग्रस्त सड़क पर चलना दूभर हो गया है। आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी व्यवस्था में सुधार को पहल नहीं हो रही। वहीं, विधायक बेहड़ ने कहा कि इस मार्ग पर पांच स्टोन क्रेशर हैं, जो कि चार लाख रुपये प्रति माह के हिसाब से पैसे ऊपर भेजते हैं। खनन से शांतिपुरी लगातार खाली हो रहा है। लेकिन प्रशासन को असर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करे और इस सड़क का निर्माण पूरा किया जाए। उन्होंने सड़क पर निर्माण सामग्री डाले जाने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में गणेश उपाध्याय, राजेश प्रताप सिंह, नारायण सिंह बिष्ट, चौधरी भूपेंद्र सिंह, राम बाबू, ओमप्रकाश दुआ, छोटू कोली, रमेश तिवारी, सोनू, एन यू खान, निशान्त शाही, दीप हंसपाल, अशोक मित्रा, अशोक चुघ सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
एसडीएम पहुंचे धरनास्थल
किच्छा। कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के धरना प्रदर्शन के दौरान एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने उनकी बात सुनी। विधायक ने एसडीएम को सारी बात बताते हुए प्रशासन से मांग की कि वह स्टोन क्रेशर मालिकों से वार्ता कर सड़क का निर्माण करवाएं। उन्होंने निर्माण सामग्री डाले जाने के बाद ही धरने से उठने की बात कही।