Friday, April 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहरियाली तीज त्यौहार पर महिलाओं ने दी सुंदर प्रस्तुति

हरियाली तीज त्यौहार पर महिलाओं ने दी सुंदर प्रस्तुति

एफएनएन, रुद्रपुर : भारत विकास परिषद की ओर से हरियाली तीज होटल सोनिया के सभागार में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सीमा अरोरा, रेखा अरोरा और अन्नपूर्णा गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। सदस्यो का स्वागत महेंदी, टेटू व हेयर बैंड लगा कर किया गया। सर्वप्रथम छोटी बच्चियों ने लव कुश द्वारा संपूर्ण रामायण की लयबद्ध प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम का मंच संचालन स्नेहा मिड्ढा द्वारा किया गया। परिषद की सदस्याओं तथा बच्चो द्वारा नृत्य, गायन ,कविताएं ,नाटिका , हास्य नाटिका, जैसी कई सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं।सरप्राइज व हरियाली तीज के गीत पर डांस कर सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया। बच्चों द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक झाँकी भी प्रस्तुत की गई। अतिथियों ने कहा कि हरियाली तीज का त्यौहार हर्ष और उल्लास का त्यौहार है। महिलाओं के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है।

इस त्यौहार के माध्यम से सभी ने सुख और समृद्धि की कामना की ।सभी ने चार चरणों मे कराई गई अंताक्षरी का भी आनंद लिया तथा सराहा। कार्यक्रम संयोजिका वर्तिका जिंदल ने सभी को तीज की शुभकामनाएं देते हुए सबका आभार प्रकट किया । इस दौरान स्नेहा मिड्डा ,रेखा अरोरा, सुनीता खेड़ा, सीमा बिंदल,सीमा अरोरा, सुनीता शर्मा, नैंसी बंसल, अन्नपूर्णा गुप्ता, मंजू सिंघल, पूनम गुप्ता, नीति सिंघल, सिम्मी ठुकराल, वर्तिका जिंदल, एकता बसंल ,निशा अरोरा, शुभी अग्रवाल, अनुभा गुप्ता, सुनीता शर्मा, सानिया गंभीर, सनमीत कौर, नीतू कालड़ा, सपना खनिजो, निधि मित्तल, कविता बंसल, नीतू सिंघल, नेहा, शीतल, प्रगति, काजल, नेहा बांगा, ज्योति, रूपा अनेजा, दिव्या, अंजना, आयुषी गुप्ता, पूनम पुंशी, कनिका चुघ, रेशु, सविता, वंदना, निशा, भावना कपूर, कुलवंदर कौर , शालीनी,सिम्मी थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments