आरपीएम पब्लिक स्कूल मीरगंज में शिक्षक दिवस कार्यक्रम में प्रबंधक नितिन शर्मा का प्रेरणादायी संबोधन
प्रिंसिपल नेहा बी ने हर बच्चे की समस्या समझकर दूर करने और विशिष्ट प्रतिभा पहचानकर निरंतर निखारते रहने का किया भावुक आह्वान
एफएनएन ब्यूरो, मीरगंज-बरेली। आरपीएम पब्लिक स्कूल मीरगंज में गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन की पावन जयंती शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई।
स्कूल के मैनेजर, वरिष्ठ समाजसेवी और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष/बरेली मंडल प्रभारी नितिन शर्मा ने विद्यालय के पूरे स्टाफ और कुछ पूर्व छात्रों को सम्मान स्वरूप वैज लगाकर तथा पेन और डायरी भेंट कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गीत-कविताएं और प्रेरणादायी विचार व्यक्त किए।
प्रबंधक नितिन शर्मा ने अपने भावपूर्ण अध्यक्षीय उद्बोधन में हाल ही में दुर्घटना में चोटिल होने के बाद तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहीं अपनी धर्मपत्नी का हर कदम पर साथ देने और मनोबल बढ़ाने के लिए आभार जताया और अपनी अब तक की सफलता यात्रा के लिए बहुत भावुक होते हुए उन्हें पूरा श्रेय दिया। प्रबंधक श्री शर्मा ने हाल ही में एक दुर्घटना में परलोक सिधार चुके गुलाबराय इंटर कालेज के पूर्व केमिस्ट्री टीचर एके वशिष्ठ, अपने स्वर्गीय बाबा आरपी पीजी कॉलेज मीरगंज के प्राचार्य रहे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. आरएस लाल तथा पूज्य पिताजी स्वर्गीय डीएन शर्मा का भी भावपूर्ण स्मरण किया।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने बताया कि नौवीं क्लास में ही उन्होंने तय कर लिया था कि नौकरी हरगिज़ नहीं करनी है, बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाला बनना है। उन्होंने स्कूल के वर्तमान और पूर्व कर्मनिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मान में भी भावपूर्ण उद्गार किए। कहा- समर्पित टीचिंग स्टाफ की बदौलत ही विद्यालय के बहुत से छात्र-छात्राएं आज करियर की ऊंचाइयां छू रहे हैं। 15 बच्चे नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भी चयनित होकर विद्यालय का मान बढ़ा चुके हैं।
प्रिंसिपल नेहा बी ने भी एक कहानी सुनाकर समझाने की कोशिश की कि हर बच्चे की समस्या को समझकर उसे दूर करने और विशिष्ट प्रतिभा को पहचानकर निखारने की कोशिश बतौर एक टीचर निरंतर करते रहें तो हम उन्हें भविष्य के काबिल डॉक्टर-इंजीनियर के रूप में ही नहीं, बल्कि एक बेहतर इंसान की शक्ल में भी आसानी से ढाल सकते हैं। कार्यक्रम में फ्रंट न्यूज नेटवर्क के कार्यकारी संपादक/ वरिष्ठ पत्रकार-कवि गणेश ‘पथिक’ का भी उपहार भेंटकर अभिनंदन किया गया।