एफएनएन, बेरीनाग : शुक्रवार देर शाम राईगढस्यारी स्थित खडिया खान के पास पैदल मार्ग पर एक मजदूर की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक ललिता प्रसाद 48 वर्ष इसी गांव का रहने वाला था।घर जाने के दौरान अचानक पैर फिसलने से वह खाई मे गिर गया। ग्रामीणों द्वारा 108 वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना से मृतक के घर मे कोहराम मच गया। मृतक की तीन बेटियां है और एक बेटा। वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया।