एफएनएन ब्यूरो, बरेली। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बरेली जिले में 2117.07 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से प्रस्तावित 29.920 किलोमीटर लंबाई वाले 4/6 लेन के दक्षिणी बरेली बाईपास के निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है। यह बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग-530 पर झुमका चौराहा, धंतिया गांव के पास से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर फरीदपुर के पास ट्रम्पेट इंटरचेंज और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के पास तक बनवाया जाएगा।

4/6 लेन बाईपास निर्माण की यह महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्ववर्ती राष्ट्रीय राजमार्ग-24 और वर्तमान में N.H.-530 (मुरादाबाद-बरेली) और राष्ट्रीय राजमार्ग-530B (बदायूं-बरेली) के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। साथ ही भारी वाहनों के लिए बरेली शहर को बाईपास करते हुए 6-लेन संरचनाओं के साथ 4-लेन राजमार्ग विभाजित कैरिजवे प्रदान करेगी।
इस मार्ग पर ग्रेड सेपरेटर के साथ फोरलेन के निर्माण से सुचारू और सुरक्षित यातायात प्रवाह सुनिश्चित होगा। यह परियोजना बरेली शहर में यातायात को कम करने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा में सुधार करने और दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटनाओं को रोकने में भी मदद करेगी।