- पसंद की विस्तृत रेंज मिलेगी : प्रदीप
- 20 जनवरी को होगा भव्य शुभारंभ
- ग्राहकों की संतुष्टि सर्वोपरि होगी : रजत
एफएनएन, रुद्रपुर : मनपसंद डिज़ाइन की साड़ियां, लहंगे, सूट और ड्रेस की खरीददारी करनी है, तो आपका इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है। जल्द ही ‘ बंसल साडीज़ ‘ के नाम से रुद्रपुर में विशाल शोरूम खुलने जा रहा है। यहां आपकी पसंद की विस्तृत रेंज मिलेगी,जो आपके परिवार के शादी समारोह या कोई अन्य समारोह को यादगार बना देगी।आपको बता दें कि अपनी विश्वसनीयता के बल पर बंसल परिवार रुद्रपुर, हल्द्वानी में बंसल ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी बिजनेस में परचम फहरा रहा है। 25 हज़ार संतुष्ट ग्राहकों के भरोसे के बल पर फैशन के संसार में नया कदम रखते हुए बंसल साडीज़ के नाम से अब भव्य शोरूम खोलने का निर्णय लिया गया है। रुद्रपुर में दस हज़ार स्क्वायर फिट क्षेत्र में भव्य मंत्रमुग्ध करने वाले शोरूम का शुभारम्भ आगामी 20 जनवरी को होने जा रहा है। इस शोरूम में भारतीय संस्कृति और परंपराओ के अनुरूप साड़ी, लहंगा, सूट, कुर्ती और अत्याधुनिक ड्रेस की पूरी रेंज उपलब्ध होगी। इस शोरूम में ग्राहकों की पसंद और उनकी सलाह का विशेष ध्यान रखा गया है।
बंसल ज्वेलर्स के स्वामी प्रदीप बंसल ने बताया कि कुमाऊँ में एकमात्र पहला शोरूम ‘बंसल साडीज़’ के नाम से डॉक्टर्स कालोनी, सिविल लाइन्स, रुद्रपुर में निर्मित हो चुका है। इसका भव्य शुभारम्भ बंसल परिवार के मुखिया अशोक बंसल द्वारा आगामी 20 जनवरी 2021 को किया जाएगा। शोरूम में किफायती दाम पर नए लुक, नए कलेवर की बेहद आकर्षक ड्रेस और अन्य रेंज मिलेगी।
बंसल साडीज़ के इस शोरूम की जिम्मेदारी संभालने जा रहे रजत बंसल का कहना है कि बंसल साडीज़ पर ग्राहकों की संतुष्टि ही सर्वोपरि होगी। वह ग्राहकों द्वारा दी गई सलाह पर भी खरा उतरने का प्रयास करेंगे। जैसे बंसल ज्वैलर्स में ग्राहकों की संतुष्टि पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाता है।