Thursday, December 12, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeविविधUP के इस जिले में पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक, अवैध तरीके से...

UP के इस जिले में पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक, अवैध तरीके से भारत में हुआ दाखिल

एफएनएन, गोंडा/लखनऊ: यूपी के गोंडा जिले में पुलिस ने रविवार को चोरी के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रविवार को बताया कि जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित आवास विकास कॉलोनी के निवासी गुरु प्रसाद तिवारी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने 25 नवंबर को उनके घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली है।

जायसवाल ने बताया कि जांच के दौरान भूमिका सामने आने पर पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिले के निवासी दलीम के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि उसके पास से पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के पते पर बना फर्जी आधार कार्ड और चोरी का सामान बेचकर मिले 20 हजार रुपये बरामद किये गये।

जायसवाल के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है और छह नवंबर को बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुआ था। जायसवाल के अनुसार आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले पांच दिन वह हावड़ा रेलवे स्टेशन पर रहा, इसके बाद ट्रेन से कानपुर आ गया और वहां काम की तलाश करने लगा, काम न मिलने पर वह 25 नवंबर को गोंडा आ गया।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक ने पूछताछ में बताया कि गोंडा रेलवे स्टेशन से उतरकर वह आवास विकास कॉलोनी आया और प्रेरणा पार्क के पास एक घर में ताला लगा देखा। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि उसी रात (25 और 26 नवंबर की दरम्यानी रात) उसने ताला तोड़कर घर से जेवरात चोरी कर लिए और उन्हें नेपाल ले जाकर बेच दिया, उसके बाद वह गोंडा वापस आया और एक बार फिर चोरी की योजना बना रहा था। जायसवाल ने कहा कि उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर: गोतस्करी को लेकर कुख्यात माने जाने वाला पश्चिम बंगाल अब यूपी के तराई क्षेत्र में पैर पसार रहा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments