
एफएनएन, नानकमत्ता : उत्तराखंड की समस्त जनजातियों के मध्य शिक्षा, चिकित्सा,आर्थिक स्वावलंबन एवं स्वाभिमान जागरण के लिए चलाए जा रहे अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा प्रकल्प संस्थान बारह राणा स्मारक छात्रावास समिति के वार्षिकोत्सव एवं बाल संस्कार केंद्रों का बाल संगम कार्यक्रम का आयोजन ताज पैलेस नानकमत्ता में किया गया।
सितारगंज, खटीमा में थारू जनजाति का शिक्षा, चिकित्सा,आर्थिक स्वावलंबन एवं स्वाभिमान जागरण के लिए बारह राणा स्मारक छात्रावास समिति की स्थापना होने के बाद आज इस क्षेत्र के थारू जनजाति के असहाय और निर्धन बच्चों को शिक्षा से वंचित होना न पड़े इसके लिए वनवासी कल्याण आश्रम की सराहनीय भूमिका रहती है। कार्यक्रम में छात्रावास के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बाल संस्कार केंद्रों में सिखाई जा रही गतिविधियों को 76 गांव के छात्रा छात्राओं ने एक साथ प्रस्तुति की।
जिसमें मुख्य रूप से साहसिक कार्यक्रम जैसे मल्लखंब तथा युद्ध कला प्रतिभा प्रदर्शन आदि कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का कारण रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी पंकज उपाध्याय, कार्यक्रम अध्यक्ष रोहतास अग्रवाल तथा मुख्य वक्ता सुरेश कुलकर्णी रहे।
सुरेश कुलकर्णी ने अपने वक्तव्य में कहा कि असहाय और निधन थारू जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए वनवासी कल्याण आश्रम एक वरदान साबित हो रहा है और काफी हद तक धर्मांतरण को रोकने में भी कारगर सिद्ध हुआ है। यदि इसी प्रकार समाज के सहयोग से वनवासी कल्याण आश्रम के प्रकल्प अन्यत्र क्षेत्र में भी खोले तथा इसी प्रकार थारू जनजाति के मध्य कार्य होता रहे तो समाज में थारू जनजाति के छात्र-छात्राओं का भविष्य सदैव उज्जवल बनेगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक पदम सिंह, आर के गुप्ता, पवित्र राणा रहे। कार्यक्रम में 12 राणा स्मारक के अध्यक्ष श्रीपाल राणा क्षेत्रीय संगठन मंत्री वनवासी कल्याण आश्रम डालचंद, संरक्षक सुरेश चंद्र जोशी, हुकुमचंद मोरिजा वाला,रमेश ओली,ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,पवन बिंद,मलकीत सिंह, राम किशन राणा,सुरेश राणा, रमेश राणा, कन्हैया, डिल्लू राणा आदि उपस्थित रहे।

