- सोमवार को ही डीएम ने ली थी जिले के प्रमुख अधिकारियों की बैठक, स्वास्थ्य विभाग अब सबको तलाश रहा
एफएनएन, बागेश्वरः बागेश्वर से बेहद चौंकाने वाली खबर है। वहां के जिलाधिकारी विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत दोनों कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दोनों अधिकारियों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें अगले कुछ दिन तक आइसोलेशन पर रहने को कह दिया गया है। जिले के प्रभारी सीएमओ डा. वीके सक्सेना ने दोनों अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने की पुष्टि की है।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। उल्टे जांच बढ़ने से कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वजह यह भी है कि आम तौर पर लोग कोरोना के प्रति वैसे गंभीर नहीं है, जैसा होना चाहिए। पुलिस-प्रशासन भी अब कोरोना के प्रति लापरवाह नजर आ रहा है। ऐसे में आम आदमी से लेकर बड़े अधिकारी तक इस वैश्विक जानलेवा महामारी का शिकार होने से खुद को बचा नहीं पा रहे हैं।
ट्रूनेट टेस्ट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बता दें कि जिलाधिकारी विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत ट्रू नेट टेस्ट में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि सोमवार को ही जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय में जिले भर के प्रमुख अधिकारियों की महत्त्वपूर्ण बैठक भी ली थी। अब स्वास्थ्य विभाग इन सब अधिकारियों को ढूंढकर सबका कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी में है। जिले के मुखिया समेत दो आला अफसरों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद प्रशासन में हडक़ंप मचा हुआ है। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दोनों ही अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों की सूची खंगाल रहे हैं। जिलाधिकारी कार्यालय से भी सभी कर्मचारियों की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं।