एफएनएन, देहरादून : बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार सुबह एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। तोता घाटी में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई की तरफ जा गिरी, लेकिन वह पत्थर पर बीच में ही अटक गई। इस दौरान कार चालक करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर खाई में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने चालक का शव बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, गाड़ी संख्या uk07AN5419 का पंजीकरण शरद शर्मा पुत्र शिव नाथ निवासी 45, द्रोण काम्प्लेक्स गांधी रोड देहरादून के नाम दर्ज है। मृतक युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।