Friday, December 13, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडअशोका लीलैंड कंपनी में टकराव की स्थिति, श्रमिक बैठे धरने पर, पुलिस...

अशोका लीलैंड कंपनी में टकराव की स्थिति, श्रमिक बैठे धरने पर, पुलिस बल तैनात

एफएनएन,रुद्रपुर : स्थायी रोजगार की माँग को लेकर पंतनगर सिडकुल स्थित अशोक लीलैंड मे सैकड़ो युवाओ नें कांग्रेस नेताओं सुमित हृदयेश , हरीश पनेरू व सुशील गाबा की अगुवाई में कंपनी गेट पर जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक श्रमिक द्वारा कंपनी प्रबन्धन के उत्पीणन की शिकायत पर भड़के कांग्रेसी नेताओं व समस्त श्रमिकों नें कंपनी गेट पर कूच कर दिया। कंपनी गेट पर तैनात दर्जनों पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने भी उन्हें रोकने के लिए तैयारी कर ली। इससे कंपनी गेट पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कांग्रेसी नेता सुशील गाबा व कुछ पुलिस अधिकारियों ने जैसे तैसे आंदोलनकारी श्रमिकों को वापस धरनास्थल पर भेज कर हालातों को संभाला। इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार , तहसीलदार अमृता शर्मा, कांग्रेसी नेताओं व श्रमिकों की वार्ता विफल रही। जिस पर श्रमिक फिर धरने पर बैठ गए ।एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश नें कहा कि सन 2010 से ही अशोक लीलेंड ने युवाओ को रोजगार प्रदान करने का सपना दिखाकर चन्द रुपयों में उनसे एक मजदूर की तरह काम लिया ।

लेकिन अब उन्हे रोजगार देने से इंकार किया जा रहा है। सैकड़ो युवाओ को डिप्लोमा के नाम पर जो कागज पकड़ाया गया ।उसे सरकारी विभाग तो छोड़िए, बल्कि सिडकुल की अन्य कंपनिया भी अप्रमाणित मान रही है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू नें कहा कि प्रत्येक युवा से उसके तमाम शैक्षिक प्रमाण पत्रो की मूल प्रति भी जमा करा ली गई ।

जिससे वह उच्च शिक्षा एवं अन्य सरकारी व निजी संस्थाओ मे सेवा हेतु आवेदन से भी वंचित रहे।काग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि उत्तराखंड के नौजवानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ होने वाले हर आंदोलन मे वह योगदान देंगे। आंदोलन को अहिंसा व संविधान के दायरे में रहकर संचालित करना होगा। इस दौरान ओंकार सिंह ढिल्लो, अनिल रावत, नंद लाल, मनीष गोस्वामी, विजय मंडल, किशोर हलधर, जगमोहन बगड़वाल, डॉ. मयंक भट्ट, योगेंद्र बिष्ट, संजय रावत, रविन्द्र रावत, कुंदन बोहरा, बालम बिष्ट, प्रदीप नेगी, हिमांशु जोशी, सुदर्शन परमार, शुभम जोशी, हिमांशु गांधी सहित 700 से अधिक श्रमिक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments