एफएनएन, रुद्रपुर: पतांजलि योग ग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना युवती को महंगा पड़ गया। आरोप है कि आवेदन करने के नाम पर उससे 48 हजार की धोखाधड़ी कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन निवासी मनमीत कौर पुत्री सुरजीत सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को उसने पतांजलि योग ग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इस दौरान साइट पर दिए मोबाइल नंबर पर उसने संपर्क किया, जहां उसकी वार्ता एक व्यक्ति से हुई। उसके कहने पर उसने अपने बैंक खाते से 35 हजार और 13 हजार रुपये आनलाइन पेटीएम के माध्यम से भुगतान किया था। जिसके बाद उसे उन्होंने बिल भी आनलाइन भेजा था।
बाद में उसने हरिद्वार स्थित योग ग्राम में संपर्क किया तो पता चला कि उनके संस्थान में कोई भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। धोखाधड़ी का पता चलने पर मनमीत कौर ने साइबर थाना पुलिस से शिकायत की थी।
साइबर थाना पुलिस की जांच के बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।