- कॉन्फ्लूएंस वर्ल्ड स्कूल ने आयोजित किया नारी शक्ति अवार्ड कार्यक्रम
एफएनएन,रुद्रपुर : कॉन्फलूएंस वर्ल्ड स्कूल की ओर से मेट्रोपोलिस मॉल में नारी शक्ति अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी सिटी ममता बोरा ,विद्यालय के प्रबंधक पुनीत छाबड़ा ,साक्षी छाबडा ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। एसपी बोरा ने कहा कि वर्तमान समय में कला, साहित्य ,चिकित्सा, पुलिस, रंगमंच ,शिक्षा एवं विभिन्न क्षेत्रों में नारिया अपना अहम योगदान दे रही हैं ।
देश ही नही बल्कि विदेशों में भी भारतीय नारियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है ।विद्यालय के निदेशक पुनीत छाबड़ा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारी शक्ति का प्रतीक है। और हर सफलता के पीछे महिलाओं का प्रमुख योगदान रहा है। इस दौरान रॉक बैंड, आर्ट एंड क्राफ्ट, फन गेम्स ,साइंस मैजिक, मैथ्स ज्ञान, मदर एंड बेबी शो सहित स्कूली बच्चों ने भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
नारी शक्ति अवॉर्ड के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर ललिता पांडे, डॉक्टर अनुपमा फुटेला, गुरु नानक इंटर कॉलेज की अध्यापिका कुलविंदर कौर ,सिक्स सिगमा इंस्टीट्यूट की निदेशिका डॉक्टर सीमा अरोरा ,डॉ अनु पाठक, पंजाबी महासभा की अध्यक्षा रचना अरोरा, आर ए एन स्कूल की फाउंडर मधु राय, जिला क्रीडा अधिकारी रसिका सिद्दकी, शिक्षिका गायत्री पांडे ,सोनी चौहान ,उषा टम्टा, प्रिया कक्कड़, माधुरी अवस्थी, दिव्यानी गाबा ,दीप्ति सलूजा, चंद्रकला राय , वंदना आर्य आदि महिलाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय की निदेशिका साक्षी छाबडा ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से स्कूल ने अपनी अलग पहचान बनाई है। प्रधानाचार्य मीनाक्षी खेत्रपाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल ने अनेकों उपलब्धियां प्राप्त की हैं। इस दौरान तमाम लोग मौजूद थे ।