- वारदात को अंजाम देकर पीड़िता को सड़क पर फेंक गए थे आरोपी
एफएनएन, नैनीतालः नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के एक दूरदराज गांव की 14 वर्षीया नाबालिग छात्रा को गांव के ही नाबालिग प्रवासी किशोरों द्वारा अपहरण कर सामूहिक बलात्कार के बाद सड़क पर फेंक दिए जाने के सनसनीखेज मामले में पीड़िता का गुरुवार देर रात दो बजे मेडिकल परीक्षण कराया गया है। साथ ही पीड़िता के पिता से किशोरी के आयु संबंधी दस्तावेज भी मांगे हैं।
इससे पूर्व डीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह ह्यांकी गुरुवार रात में ही जिला मुख्यालय पहुंचे और पीड़िता के पिता से तहरीर लेकर अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ पीड़िता को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाकर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया। श्री ह्यांकी ने बताया कि पीड़िता की आयु संबंधी वैध प्रमाणपत्र मिलने पर ही राजस्व पुलिस तय करेगी कि मामले को पोक्सो में दर्ज किया जाए या अन्य संबंधित धाराओं में। मामला पोक्सो में दर्ज होने पर रिपोर्ट हल्द्वानी के न्यायालय में पेश की जाएगी, जबकि सामान्य होने पर नैनीताल जिला न्यायालय में प्रपत्र दाखिल किए जाएंगे।