– 10वीं में टिहरी के गौरव, इंटर में ऊधमसिंह नगर की ब्यूटी शीर्ष पर
एफएनएन, रामनगर : उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया। 10वीं में 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ टिहरी के गौरव और 12वीं में 96.60 फीसद अंकों के साथ ऊधमसिंह नगर की ब्यूटी वत्सल टॉप पर रहीं।
शिक्षा मंत्री ने की परीक्षाफल की घोषणा
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने परीक्षा फल की घोषणा की। हाईस्कूल में 1,13191 व इंटर में 95,645 फीसद परीक्षार्थी सफल हुए। हाईस्कूल 10वीं में दूसरे स्थान पर 97.80 फीसद अंकों के साथ ऊधमसिंह नगर की जिज्ञासा व 97.60 फीसद अंकों के साथ तीन छात्र संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। पौड़ी की हिमानी रावत, रुद्रप्रयाग के तनुज डंगवाल और पिथौरागढ़ के ललित सिंह बिष्ट इसमें शामिल हैं। वहीं 12वीं में 95.40 फीसद अंकों के साथ दूसरे स्थान पर नैनीताल जिले के युगल जोशी व तीसरे स्थान पर 95 प्रतिशत अंकों के साथ पांच छात्र ऋषिकेश के राहुल यादव, टिहरी के सार्थक मैठाणी, रानीखेत के दीपक सती, नैनीताल के मुकेश उपाध्याय व चमोली के वैभव थपलियाल शामिल है। इस बार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में चम्पावत जिले का दबदबा रहा है। यहां जिलेभर में 84.93 फीसद परीक्षार्थी पास रहे। वहीं, इंटर में बागेश्वर 90 फीस के साथ अव्वल जिला बना।