Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीबुलेट ट्रेन की स्पीड से 'एनिमल' दुनियाभर में मचा रही तहलका, छाप...

बुलेट ट्रेन की स्पीड से ‘एनिमल’ दुनियाभर में मचा रही तहलका, छाप डाले इतने करोड़

एफएनएन, नई दिल्ली : संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल‘ (Animal) सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में दहाड़ रही है। फिल्म बुलेट की स्पीड से कमाई कर रही है। जिस स्पीड से मूवी बिजनेस कर रही है, शायद शाह रुख खान की ‘पठान’ – ‘जवान’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दे। 9 दिनों में फिल्में ने दुनियाभर में कितना कमाया। जानें यहां।

रणबीर कपूर, अनिल कपूरबॉबी देओल और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों से सजी ‘एनिमल‘ 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर पहले से ही हाइप बना हुआ था। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई की थी और पहले दिन वर्ल्डवाइड 116 करोड़ से खाता खोला था।

यह भी पढ़ें- बसपा प्रमुख मायावती का बड़ा ऐलान, भतीजे आकाश आनंद को घोष‍ित क‍िया उत्तराधिकारी

बसपा प्रमुख मायावती का बड़ा ऐलान, भतीजे आकाश आनंद को घोष‍ित क‍िया उत्तराधिकारी

9 दिन में कितना हुआ एनिमल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

एनिमल‘ ने पहले दिन ही दुनियाभर में सेंचुरी मार दी थी। एक हफ्ते के अंदर फिल्म सबसे स्पीड में कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई। 9 दिनों में फिल्म के कारोबार ने आसमान छू लिया है। मेकर्स की तरफ जारी आंकड़ों के मुताबिक, ‘एनिमल’ ने 9 दिनों में वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 660.89 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते फिल्म ‘गदर 2‘ को पीछे छोड़ सकती है। अगस्त में रिलीज हुई सनी देओल की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 691.08 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, ‘पठान’ और ‘जवान’ को पछाड़ने में अभी ‘एनिमल’ को थोड़ी और मशक्कत करनी पड़ेगी।

भारत में कैसा है एनिमल का कलेक्शन?

बात करें भारत में ‘एनिमल‘ के बिजनेस की तो रणबीर कपूर की फिल्म ने 63 करोड़ के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 201 करोड़ कमा लिए थे। रविवार तक फिल्म ने टोटल 397 करोड़ा का बिजनेस कर लिया है। शनिवार को फिल्म की कमाई में बंपर उछाल आया है। दूसरे शनिवार को मूवी ने 35 करोड़ रुपये कमाए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments