एफएनएन, रुद्रपुर : शहर में पिछले कई दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी। जिसको लेकर पुलिस भी परेशान हो चुकी थी ।आज पुलिस ने इस मामले में सफलता प्राप्त की, और 4 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से चुराई गई बाईके भी बरामद कर ली। कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम ममता वोहरा ने बताया की बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टीमों का गठन किया गया। रामपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान रम पुरा निवासी रितिक पुत्र पप्पू व अजय दिवाकर पुत्र टीकाराम को बाइक संख्या यूके 06 वाई 1772 के साथ धर दबोचा ।पूछताछ में दोनों बताया कि 21 फरवरी को एसडीएम कॉलोनी से यह बाइक चोरी की थी। आरोपियों की निशानदेही पर चार अन्य मोटरसाइकिलें व चोरी की घटना में संलिप्त रम पुरा निवासी पवन पुत्र राम नारायण और गोविंद पुत्र ओमप्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस के मुताबिक अजय दिवाकर और रितिक का अपराधिक इतिहास रहा है ।पुलिस टीम में कोतवाल एन एन पंत,एसएसआई सतीशचंद्र कापड़ी, एसआई अनिल जोशी ,मनोज जोशी, कांस्टेबल धर्मेंद्र ,आसिफ हुसैन ,महेंद्र और कैलाश अधिकारी शामिल थे।