एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कई रास्ते अवरूद्ध हो चुके हैं जिस वजह से यातायात बाधित है। भूस्खलन की चपेट में आने से कई मार्ग बंद हैं। लागों को बारिश की वजह से भारी परेशानियों की सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार 31 अगस्त तक सूबे में मौसम का मिजाज खराब ही बना रहेगा। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली का अलर्ट भी जारी किया है।