
एफएनएन, रुद्रपुर : केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट के जन्मदिन के अवसर पर आज सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा ने कनकपुर गोशाला में गौ माता की सेवा की और आशीर्वाद लिया। अजय भट्ट की लम्बी आयु की कामना की गई।
गौरतलब है कि आज सांसद और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट का जन्मदिन है। कार्यकर्ताओ ने जहाँ धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया, वहीं रुद्रपुर में सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा ने भी कार्यकर्ताओ और समर्थकों के साथ अजय भट्ट का जन्मदिन कनकपुर गोशाला में गोसेवा कर के मनाया। अजय भट्ट खुद आज अपने संसदीय क्षेत्र हल्द्वानी में मौजूद थे। वहाँ भी उनके चाहने वालों का ताँता लगा रहा। वही रुद्रपुर, किच्छा और अन्य सभी क्षेत्रों में भी बीजेपी कार्यकर्त्ता काफ़ी उत्साहित दिखे।
उत्तराखंड गोसेवा आयोग के सदस्य विजय बाजपेई, पूर्व जिला मंत्री किरन विर्क, राधे सनातनी, सुनील सनातनी, सुनील यादव आदि लोग भी इस दौरान मौजूद रहे।

