एफएनएन, रुद्रपुर : नैनीताल- ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट एक बार फिर से लोकसभा में गरजते हुए दिखाई दिए। इस बार उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा और सीधे चुनौती दी कि वह कहीं भी सार्वजनिक स्तर पर उनसे आमने-सामने की बहस कर सकते हैं। इसके अलावा सदन में 4 मिनट के समय में सांसद अजय भट्ट ने आपदा में क्विक एक्शन के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद अदा किया, साथ ही कई महत्वपूर्ण मांग भी राज्य के हित के लिए की। सांसद भट्ट ने लोकसभा सदन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को गरीब मजदूर असहाय व्यापारी किसान सभी वर्गों का विशेष ध्यान देने वाला बजट बताया, साथ ही कहा कि आज किसानों के लिए केंद्र सरकार दर्जनों योजनाएं चला रही हैं। सदन में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए सांसद अजय भट्ट ने उत्तराखंड में आई आपदा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में जो भीषण आपदा आई उस आपदा की जानकारी जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगी तो उन्होंने तत्काल न सिर्फ क्विक एक्शन लिया बल्कि पूरी सरकारी मशीनरी को एक्टिव करते हुए तत्काल मदद पहुंचाने का काम किया, जिसके लिए भट्ट ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया।
सांसद अजय भट्ट ने सदन में सीधे राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो आज केन्द्र पर आरोप लगा रहे हैं इन्हीं की केंद्र और राज्य की सरकार में 2013 में उत्तराखंड में आपदा आई थी और 4 दिन तक पूरा उत्तराखंड चिल्लाता रहा कि उन्हें मदद चाहिए और इन्होंने राज्य की सुध तक नहीं ली लेकिन आज जिस तरह केंद्र सरकार उत्तराखंड आपदा के लिए गंभीर है, उसके लिए वह माननीय प्रधानमंत्री गृहमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। इसके अलावा सांसद अजय भट्ट ने सदन के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की कि हिमालय क्षेत्र में ग्लेशियर नदियों और पानी तूफान सहित तमाम ऐसे बिंदुओं पर जांच करने के लिए एक आयोग बनाना चाहिए जिससे कि भविष्य में इस तरह की आपदाओं से सचेत रहा जा सके। इसके अलावा सांसद अजय भट्ट ने सदन में जमरानी बांध, सोंघ बांध के लिए बजट आवंटन करने की मांग रखी। पंतनगर एयरपोर्ट जौली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए धनराशि आवंटित करने की मांग की। इसके अलावा सदन के समक्ष की उन्होंने मांग रखी कि , रामनगर से गैरसैण तक रेल लाइन, टनकपुर से बागेश्वर तक रेल लाइन सहित एक सुपरफास्ट ट्रेन दिल्ली से देहरादून और दिल्ली से काठगोदाम तक चलाई जानी आवश्यक है। मुजफ्फरनगर से रुड़की रेल लाइन का काम बेहद स्लो है जिस में तेजी लाने की आवश्यकता है, साथ ही देहरादून से पौंटा तक चार लाइन की सड़क बनाई जानी चाहिए जिससे कि चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कम समय पर पहुंचा जा सके । राज्य में 5 सैनिक स्कूल और देहरादून – रामनगर लाइन को फोर लाइन, सहित पांच एकलव्य स्कूल खोले जाने की मांग की है।