एफएनएन, नई दिल्ली: 1 सितंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी। दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 सितंबर 2020 से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों से अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क (एएसएफ) वसूलने का फैसला किया है। इससे हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी।
डीजीसीए के मुताबिक अगले महीने से घरेलू हवाई यात्रियों को एएसएफ के तौर पर 150 रुपये के बजाय 160 रुपये का पेमेंट करना होगा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 1 सितंबर से 4.85 डॉलर के बजाय 5.2 डॉलर बतौर एएसएफ चुकाना होगा। उल्लेखनीय है कि विमान कंपनियां टिकट की बुकिंग के वक्त एएसएफ वसूल कर सरकार को जमा कराती हैं। इस रकम का इस्तेमाल पूरे देश के हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च किया जाता है। मंत्रालय ने पिछले साल भी एएसएफ में बढ़ोतरी की थी।
ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें