एफएनएन, किच्छा: पुरानी कहावत है कि सैया भाई कोतवाल तो डर काहे का उक्त लाइन नवीन गल्ला मंडी में प्रतिदिन लगने वाली हाट बाजार पर भी चरितार्थ होती दिख रही है। नवीन गल्ला मंडी के स्थानीय व्यापारियों की माने तो मंडी परिसर के भीतर प्रतिदिन हाट बाजार का आयोजन नियम विरुद्ध है, परंतु मंडी प्रशासन की नाक के नीचे फुटकर व्यापार होने की चर्चाओं के बावजूद भी प्रशासन इस बाबत कोई कार्रवाई नहीं करता जो कहीं ना कहीं प्रशासन की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में अवश्य लाता है।
वहीं दूसरी ओर नवीन गल्ला मंडी में हाट बाजार के कारण नगर पालिका को भी राजस्व की हानी होती है, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार किसकी शह पर नवीन गल्ला मंडी में प्रतिदिन हाट बाजार का लगा सुनिश्चित हो रहा है। इधर उक्त मामले को लेकर मंडी समिति सचिव से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु वार्ता न होने के चलते उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।
मंडी समिति द्वारा व्यापारियों को लाइसेंस उपलब्ध कराए गए हैं। जबकि कुछ व्यापारियों द्वारा फुटकर में व्यापार करने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसको लेकर मंडी प्रशासन से वार्ता कर ऐसे व्यापारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की जाएगी।राजकुमार बजाज, निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष किच्छा
मंडी समिति परिसर में हाट बाजार लगने से नगर पालिका सहित तहबाजारी शुल्क में भारी नुकसान हो रहा है, उक्त मामले को नगर पालिका को शिकायती पत्र प्रेषित किया गया है। परंतु कार्रवाई न होना प्रशाशन की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में लाता है। जियाउद्दीन मालिक, तहबाजारी ठेकेदार