
एफएनएन, नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने सहायक भर्ती परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आरबीआइ सहायक ऑनलाइन प्रारंभिक में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के हेतु प्रवेश पत्र आज यानी मंगलवार, 7 नवंबर 2023 को जारी किए हैं, जिसे उम्मीदवार परीक्षा की तारीखों तक ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि आरबीआइ ने सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 और 19 नवंबर 2023 को किए जाने की घोषणा की है।

- RBI Assistant Admit Card 2023: ऐसे करें डाउनलोड, ये रहा लिंक
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने आरबीआइ असिस्टेंट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है, वे प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे। प्रिंट-आउट लेने के बाद उम्मीदवारों को कॉल लेटर की सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।
