एफएनएन, किच्छा: वार्ड 02 स्थित एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद फर्त्याल ने बताया कि राजेंद्र शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा निवासी बंगाली कॉलोनी उम्र 33 वर्ष को परिजनों द्वारा फांसी के फंदे से नीचे उतार कर रखा हुआ था।
परिजनों ने बताया कि वे लोग शारदा कालोनी रुद्रपुर में गये हुए थे दो दिन पूर्व ही राजेंद्र शर्मा अकेले घर पर रुदपुर से आ गया। जब उनकी लड़की दीप्ति शर्मा घर पर वापस आई तो पिता को छत मे लगे लोहे के एंगल में मफलर से लटका हुआ पाया। जिसकी सूचना उसने अपनी माँ व अन्य को दी। मौके पर पुलिस जनों द्वारा शव को पुलिस कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।