
एफएनएन, अलीगढ़ : सासनीगेट क्षेत्र में एक सप्ताह पहले एक युवती ने अपने घर में तेजाब पी लिया था। उसे जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि मोहल्ले की एक महिला ने उसे आत्महत्या का प्रयास करने के लिए उकसाया है। वह लंबे समय से उसे तंग कर रही है। पुलिस ने महिला के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

तीन जनवरी को दो बजे बेटी की मीनाक्षी से किसी बात पर कहसाुनी हो गई थी। इसी बात से बेटी गुस्से में घर आई और बाथरूम में रखी बोतल से तेजाब पी लिया। तहरीर में ये भी आरोप है कि मीनाक्षी कई दिन से बेटी पर स्वजन को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रही है।
यहां तक उसी ने आत्महत्या के प्रयास के लिए उकसाया। युवती के इलाज में व्यस्त होने के चलते मामले में देरी से तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा ने बताया कि मीनाक्षी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें –अपने ही पैर पर मालदीव ने मार ली कुल्हाड़ी? इस कारण भारत से पंगा लेना पड़ सकता है भारी






