- भगवंत मान बोले, किसान विरोधी है केंद्र की मोदी सरकार
- आप् सांसद ने रुद्रपुर और काशीपुर में किसानों को किया संबोधित
एफएनएन, रुद्रपुर : होटल कंचन तारा में आम आदमी पार्टी की किसान न्याय यात्रा में झाड़ू लग गई। पंजाब के संगरूर से यहां आम आदमी पाटीॅ के सांसद भगवंत मान के पहुंचने तक भीड़ लापता हो चुकी थी। पार्टी के गिने-चुने कार्यकर्ता ही बचे थे। चंद लोगों के बीच मान ने कहा कि सत्ता के मद में चूर केंद्र की मोदी सरकार किसानों को उजाड़ने पर तुली है। ठंड से किसान मर रहे हैं मगर देश का रखवाला चुपचाप बैठा है। उसे अपने मन की बात तो दिखाई देती है मगर किसानों के मन की बात सुनने के लिए वे तैयार ही नहीं है। उल्टे मोदी और उनकी पूरी कैबिनेट किसान आंदोलन को विफल करने में लगे है। उन्होंने उत्तराखंड सहित देश के सभी किसानों का आह्वान किया कि वे सरकार के किसी भी बहकावे में ना आए क्योंकि केंद्र सरकार बहला-फुसलाकर इस आंदोलन को तोड़ने एवं कमजोर करने में लगी हुई है। मान ने कहा कि देश की हरियाली पर डाका डालने वाले कामयाब नहीं होंगे और अंततः जीत किसानों की ही होगी। उन्होंने कहा कि भयंकर ठंड में दिल्ली के चारों ओर सड़कों पर पड़े किसानों को केंद्र सरकार मानवीय आधार पर कोई मदद तक नहीं कर रही जबकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों की मदद करने में कोई कमी नहीं छोड़ रखी है। बिजली पानी टेंट भोजन हीटर चिकित्सा और शौचालय आदि सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रखी है। खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों की की जा रही मदद की समीक्षा कर रहे हैं।पूरी दिल्ली सरकार व विधायक और आप कार्यकर्ता किसानों की सेवा में जुटे हैं। संकट की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ खड़ी है। अस्तित्व की इस लड़ाई में किसानों को जिस मदद की भी जरूरत होगी आम आदमी पार्टी मुहैया कराएगी। मान को शाम 4:00 बजे रुद्रपुर पहुंचना था लेकिन विलंब के चलते उनके कार्यक्रम में चंद लोग ही मौजूद रहे।