Thursday, February 6, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधउत्तराखंड के चार जिलों को मिलेगी 9 नई नगर पंचायतों की सौगात

उत्तराखंड के चार जिलों को मिलेगी 9 नई नगर पंचायतों की सौगात

  • ऋषिकेश नगर निगम के सीमा  विस्तार और भगवानपुर, श्रीनगर के उच्चीकरण की भी तैयारी

एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड के चार जिलों को नए वर्ष में नौ नगर निकायों की सौगात देने की दिशा में सरकार गंभीर हो गई है। इस सिलसिले में कुछ प्रस्ताव शहरी विकास मंत्रालय को मिले भी  हैं। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने  संबंधित जिलों  के सक्षम अधिकारियों से तत्काल प्रस्ताव भेजने को कहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

शहरी विकास मंत्री श्री कौशिक ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि मार्च तक ये सभी नए निकाय अस्तित्व में आ जाएं। कौशिक के मुताबिक श्रीनगर नगर पालिका परिषद को नगर निगम और भगवानपुर नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद में उच्चीकृत करने के प्रस्तावों पर भी गहनता से विचार चल रहा है। इस बारे में जल्द फैसला ले लिया जाएगा। साथ ही नगर निगम ऋषिकेश का सीमा विस्तार किए जाने की तैयारी भी है।

प्रदेश के तमाम जिलों में कई ग्रामीण इलाके वर्तमान में शहरों जैसा आकार ले चुके हैं। इसे देखते हुए लंबे अर्से से इन्हें नगर निकायों का दर्जा देने की मांग संबंधित क्षेत्रों के निवासी विभिन्न मंचों से उठाए आ रहे हैं। अब सरकार भी इस दिशा में तेजी से कदम उठाने जा रही है। नए नगर निकायों के गठन, कुछ निकायों के उच्चीकरण और कुछ के सीमा विस्तार की अरसे से.लंंबित मांगों के मद्देनजर पिछले वर्ष शहरी विकास मंत्री ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया भी था। उसी दौरान नौ नगर पंचायतों के गठन के साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित श्रीनगर नगर पालिका परिषद को नगर निगम और हरिद्वार जिले में भगवानपुर नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद में उच्चीकृत करने का फैसला लिया गया था।

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के अनुसार संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई थी। बाद में नए निकायों के गठन से संबंधित प्रस्ताव शहरी विकास मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए गए थे। अब इस दिशा में सरकार गंभीरता से कदम उठाने जा रही है। इसी वित्तीय वर्ष में यह सौगात देने के मद्देनजर तैयारी चल रही है।

ये बनेंगी नगर पंचायतें-

हरिद्वार :- ढंडेरा, इमलीखेड़ा, रामपुर, पाडलीगुर्जर
ऊधमसिंहनगर :- लालपुर, सिरोरीकलां, नगला
बागेश्वर :- गरुड़
पौड़ी :- थलीसैंण

उच्चीकरण के प्रस्ताव
नगर पालिका परिषद श्रीनगर बनेगी नगर निगम
नगर पंचायत भगवानपुर होगी नगर पालिका परिषद में उच्चीकृत

ऋषिकेश नगर निगम का बढ़ेगा दायरा
तीर्थनगरी ऋषिकेश के नगर निगम क्षेत्र का दायरा बढ़ाने भी प्रस्ताव है। ऋषिकेश के सीमा विस्तार के तहत नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल करने के मद्देनजर प्रस्ताव मांगा गया है।

वर्तमान में नगर निकाय
नगर निगम, 08
नगर पालिका परिषद, 41
नगर पंचायत, 43

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments