Monday, April 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहाईकोर्ट ने कोटद्वार में अतिक्रमण हटाने पर 8 जनवरी तक लगाई रोक

हाईकोर्ट ने कोटद्वार में अतिक्रमण हटाने पर 8 जनवरी तक लगाई रोक

  • पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए अपने ही फैसले को पलटा उच्च न्यायालय ने

नैनीताल, जेएनएन:हाईकोर्ट ने कोटद्वार में नजूल भूमि व बद्रीनाथ हाइवे पर अतिक्रमण करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आठ जनवरी तक अतिक्रमण को हटाने पर रोक लगा दी है। अगली सुनवाई के लिए आठ जनवरी की तिथि ही नियत की है।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमठ, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।पूर्व में कोर्ट ने नजूल भूमि व हाइवे के आसपास हए अतिक्रमण को आठ सप्ताह के भीतर हटाने के आदेश दिये थे। सोमवार को कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि उनके द्वारा नजूल भूमि व हाइवे के ऊपर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं किया गया है।
कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 8 जनवरी तक अतिक्रमण को हटाने पर रोक लगा दी हैं । कोटद्वार निवासी मुजीब नैथानी ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि कोटद्वार में नजूल भूमि व बद्रीनाथ हाइवे पर लोगोंं द्वारा अतिक्रमण करके निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे हाइवे संकरा हो गया है। आये दिन जाम लगा रहता है, इसलिए अतिक्रमण को हटाया जाए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments