एफएनएन, रुद्रपुर : पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस की पहली प्राथमिकता पीड़ित को न्याय दिलाना है। ऐसे में पुलिस व्यवस्था के केंद्र में पीड़ित होना चाहिए, ताकि उसे त्वरित न्याय मिल सके। पुलिस महानिदेशक आज मंगलवार से दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं। सुबह उन्होंने 31वीं बटालियन पीएसी में आयोजित सैनिक सम्मेलन में पीएसी कर्मियों की समस्याएं जानी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद वह पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के सैनिक सम्मेलन में शामिल हुए और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पत्रकारों से बात करते हुए अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाने की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग की छवि खराब करने वाले पुलिसकर्मियों से सख्ती से निपटा जाएगा, इसके साथ ही किसी को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं होगी। पत्रकारों के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि वह हर जनपद में अभियान चलाकर पुलिस कर्मियों की समस्याएं जानने के साथ ही विभाग की छवि बेहतर बनाए रखने के निर्देश दे रहे हैं।
नंदलाल प्रकरण की जांच करेंगे एसपी क्राइम
नंदलाल प्रकरण में आरोपी पुलिसकर्मी के माफी मांगने संबंधी मामले में पुलिस महानिदेशक ने एसपी क्राइम को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। पत्रकारों के सवाल पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यदि पुलिसकर्मी दोषी नहीं था तो फिर उसने माफी क्यों मांगी? इसकी विस्तृत जांच की जाएगी।