Tuesday, November 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeHariyanaखेतों में रखी धान की पराली में लगी भीषण आग, 250 एकड़...

खेतों में रखी धान की पराली में लगी भीषण आग, 250 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया, 5,000 क्विंटल पराली जलकर राख

एफएनएन, सिरसा : जिले के गांव बाजेका में बीती रात खेतों में रखी धान की पराली में लगी भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि देखते-ही-देखते उसने लगभग 250 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया और करीब 5,000 क्विंटल पराली जलकर राख हो गई. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आग किसी शरारती तत्व द्वारा लगाई गई है. इससे ग्रामीणों में रोष है.

अचानक उठने लगी लपटें: प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रात के समय आग की तेज लपटें अचानक उठनी शुरू हुईं, जिसके बाद आसपास के खेतों तक भी आग फैलने लगी. खेतों में आग का फैलाव इतना तेज था कि थोड़ी-सी देर में पूरा क्षेत्र धुएं से ढक गया. ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

जानें क्या बोले फायर ब्रिगेड अधिकारी: इस बारे में फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रलाहद कुमार ने बताया कि, “उन्हें देर रात आग लगने की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद टीम गाड़ियों सहित मौके पर पहुंची.आग बहुत तेजी से फैल रही थी, लेकिन विभाग ने पूरी ताकत लगाकर आग को और फैलने से रोकने में सफलता हासिल की.”

ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह: हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.जल चुकी पराली की वजह से आने वाले सीजन की खेती पर असर पड़ने की आशंका है. प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शरारती तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों से सतर्क रहने, खेतों के आसपास निगरानी बढ़ाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत सूचना देने की अपील की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments