
एफएनएन, पंतनगर : पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे 118वें अखिल भारतीय किसान मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने पूर्वाहृन 11 बजे शिरकत की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में ‘नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता एवं किसानों की प्रगति’ विषय पर विशेष गोष्ठी एवं संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी किसानों, वैज्ञानिकों एवं छात्रों से सीधे संवाद करेंगे तथा कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और योजनाओं पर वैज्ञानिकों से विचार-विमर्श करेंगे।
विभिन्न राज्यों से आने वाले कृषक, स्वयं सहायता समूह, कृषि उद्योग एवं वैज्ञानिक इस महाकुंभ में अपने उत्पाद और तकनीक प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री दोपहर 12: 25 बजे विवि से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

