
एफएनएन, छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ से वन्यजीवों के साथ हो रहे अमानवीय बर्ताव और प्रकृति के नियमों के उल्लंघन की दो चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं, जो न सिर्फ कानून का उल्लंघन हैं बल्कि मानवीय संवेदनाओं पर भी सवाल खड़े करती हैं।
कांकेर: रील बनाने के चक्कर में भालू की जान से खिलवाड़
कांकेर जिले के नारा गांव से एक बेहद चिंताजनक और गैरजिम्मेदाराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक एक जंगली भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाते हुए नजर आ रहा है। यह घटना दिखाती है कि किस तरह रील और सोशल मीडिया लाइक्स के चक्कर में कुछ लोग न सिर्फ अपनी जान, बल्कि वन्य प्राणियों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं।
इस हरकत से जुड़े खतरे
- भालू मानव संपर्क में आकर आक्रामक हो सकता है, जिससे गंभीर हादसे हो सकते हैं।
- कोल्ड ड्रिंक जैसे कृत्रिम पदार्थ जंगली जानवरों के लिए हानिकारक होते हैं और उनके पाचन तंत्र और स्वभाव को प्रभावित कर सकते हैं।
- यह वन्यजीव संरक्षण कानूनों का उल्लंघन है, जिसके लिए कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
- वन विभाग ने वीडियो का संज्ञान लिया है और युवक की पहचान कर उस पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

