Saturday, September 6, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसायरन बजे तो घबराएं नहीं, इन स्थानों पर अलर्ट मोड होगा ऑन

सायरन बजे तो घबराएं नहीं, इन स्थानों पर अलर्ट मोड होगा ऑन

एफएनएन, देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और योग नगरी ऋषिकेश में आपदा अथवा अन्य आकस्मिक स्थिति में चेतावनी देने वाले तीव्र ध्वनि वाले सायरन बजाएं जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को इसका उद्घाटन करने के साथ परीक्षण भी करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट और अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून सविन बंसल ने शुक्रवार शाम इस संदर्भ में आम जनता की सूचनार्थ विज्ञप्ति जारी की।

मिली जानकारी के अनुसार, जनपद देहरादून में आम जनमानस को आकस्मिक स्थिति के दौरान सतर्क किए जाने के उद्देश्य से 16 किमी रेंज के 04 सायरन, थाना ऋषिकेश, थाना प्रेमनगर, थाना क्लेमेंटाउन, थाना रायपुर एवं 08 किमी0 रेंज के 09 सायरन थाना कोतवाली पल्टन बाजार, पुलिस चौकी बिन्दाल, थाना राजपुर, थाना पटेल नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, पुलिस लाइन रेसकोर्स, थाना डालनवाला, थाना कैंट एवं थाना बसंत विहार में स्थापित किया गया है। आज शाम लगभग 06 बजे इन सायरनों का परीक्षण किया जाएगा।

उन्होंने आह्वान किया कि परीक्षण के दौरान सायरन बजने पर किसी भी प्रकार की अफवाह या घबराहट न फैलाएं। यह केवल तकनीकी जांच एवं जागरूकता की प्रक्रिया है। बंसल ने जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से नागरिकों से सहयोग की अपील की है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में यह चेतावनी प्रणाली समय पर जनहित में प्रभावी रूप से कार्य कर सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments