
एफएनएन, बागपत : अहेड़ा रेलवे हॉल्ट के पास ट्रेन के सामने कूदकर एक प्रेमी युगल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि युवक-युवती एक दूसरे का हाथ थामे रेलवे लाइन के किनारे खड़े थे और ट्रेन आने पर अचानक उसके आगे कूद गए. दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने युवती की पहचान कर ली है, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
ग्रामीणों में चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. प्रेम परवान न चढ़ने के कारण दोनों ने सुसाइड कर लिया है. युवती क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली है. युवक आसपास के गांव का नहीं है. बहरहाल युवक-युवती के एक साथ सुसाइड करने के पीछे तरह तरह की बातें ग्रामीण कर रहे हैं.

