
एफएनएन, नारायणपुर: नारायणपुर में ऑपरेशन मानसून के तहत डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। अबूझमाड़ के कसोद की पहाड़ियों में मुठभेड़ के बाद माओवादियों के एडवांस हथियार बरामद हुए हैं।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन मानसून’ में नारायणपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सर्चिंग के दौरान अबूझमाड़ के कसोद की पहाड़ियों में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई है। मौके से माओवादी संगठन के हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार बरामद हुए हैं।

