Friday, August 29, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeChhattisgarhChhattisgarh: नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में...

Chhattisgarh: नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में एडवांस हथियार बरामद

एफएनएन, नारायणपुर: नारायणपुर में ऑपरेशन मानसून के तहत डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। अबूझमाड़ के कसोद की पहाड़ियों में मुठभेड़ के बाद माओवादियों के एडवांस हथियार बरामद हुए हैं।

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन मानसून’ में नारायणपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सर्चिंग के दौरान अबूझमाड़ के कसोद की पहाड़ियों में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई है।  मौके से माओवादी संगठन के हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार बरामद हुए हैं।

मौके से माओवादियों द्वारा बनाए गए एडवांस हथियार, मोटर स्टैंड, लाइट मशीन गन, AK-47, टिर्ची असॉल्ट राइफल, भारी मात्रा में भरमार बंदूकें, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस और अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर बरामद किए गए। यह ऑपरेशन भारी बारिश और उफनती नदियों के बीच पांच दिनों तक चला, जिसमें जवानों ने कठिन परिस्थितियों में साहस और समन्वय का परिचय दिया।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था। नक्सलियों के इस हथियार डंप की बरामदगी से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है। कार्रवाई को ‘मारह बचाओ अभियान’ और ऑपरेशन मानसून का हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments