
एफएनएन, उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। जहां नाबालिग छात्र ने स्कूल में शिक्षक पर गोली चलाई है। घटना में शिक्षक गंभीर घायल हुआ है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला काशीपुर के कुंडेश्वरी रोड स्थित एक निजी स्कूल में से सामने आया है। जहां 9वीं कक्षा के छात्र ने स्कूल में शिक्षक पर फायर झोंक दिया। इस दौरान गोली शिक्षक के कंधे पर लगी है। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। आनन-फानन में घायल शिक्षक को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि छात्र ने 315 बोर के तमंचे का इस्तेमाल किया है।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में जानकारी जुटा रही है। इसी के साथ ही आरोपी छात्र से पूछताछ की जा रही है। गंभीर घायल शिक्षक की पहचान गगन दीप कोहली के रूप में हुई है। बताया गया कि वह निजी स्कूल में भौतिक विज्ञान के शिक्षक है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

