एफएनएन, पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक पॉश इलाके में एक अपार्टमेंट में हाउस पार्टी के नाम पर रेव पार्टी चल रही थी. पुलिस ने छापेमारी कर 7 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इनमें एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं. पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने का एक वीडियो सामने आया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में ड्रग्स, हुक्का और शराब जब्त की गई है. उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं. इस हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी में डॉक्टर और ग्रेजुएट शामिल हैं. रोहिणी खडसे एनसीपी (एसपी) की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष हैं.
एनसीपी (एसपी) के नेता एकनाथ खडसे ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया और कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या पुलिस कार्रवाई के पीछे कोई राजनीतिक मकसद था.
अधिकारी ने बताया कि पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने रेव पार्टी की सूचना मिलने पर शहर के पॉश खराडी इलाके में स्थित स्टूडियो अपार्टमेंट पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ जब्त किए गए. उन्होंने कहा कि हमने सात लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें पांच पुरुष और दो महिलाएं हैं.अधिकारी ने आगे कहा, “सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है.”
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं कल पंढरपुर में था. देर रात नासिक आया. मैंने मीडिया में खबर देखी कि एकनाथ खडसे के दामाद एक रेव पार्टी में थे. एकनाथ खडसे ने ड्रग्स को लेकर सवाल उठाया था. पता चला है कि उनके दामाद आज एक रेव पार्टी में ड्रग्स के साथ पाए गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्हें (खडसे को) अपने दामाद को सचेत करना चाहिए था. हर बार उनके साथ साजिश कैसे होती थी? वह कोई छोटा लड़का नहीं है कि उसे रात में उठाकर वहां बिठा दिया जाए.”
खडसे परिवार को निशाना बनाने का आरोप
एनसीपी (एसपी) के नेता एकनाथ खडसे के दामाद को रेव पार्टी से हिरासत में लिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत ने कहा, “एकनाथ खडसे हमेशा भाजपा पर हमला करते रहते हैं. एकनाथ खडसे का परिवार उसकी कीमत चुका रहा है. भाजपा रेव पार्टी है.”
एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने रेव पार्टी पर कार्रवाई को लेकर संदेह व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पुणे में कथित रेव पार्टी मामले में पुलिस जांच और फोरेंसिक मेडिकल जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी. लेकिन यह भी देखा जाना चाहिए कि क्या यह हनी ट्रैप मामले में सरकार को मुश्किल में डालने वाले एकनाथ खडसे परिवार के मामले में राजनीतिक बदला लेने के लिए तो नहीं किया जा रहा है. अगर कोई दोषी है, तो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. अगर यह एक राजनीतिक साजिश है, तो यह बहुत गलत है. यह इस बात का संकेत है कि राजनीति का स्तर गिर गया है.” शिवसेना (यूबीटी) की उपनेता सुषमा अंधारे ने कहा कि यह छापा सरकार के खिलाफ बोलने वालों के लिए एक संदेश है.