Monday, July 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयटॉलीवुड के कॉमेडियन एक्टर फिश वेकंट का 53 साल में किडनी फेल...

टॉलीवुड के कॉमेडियन एक्टर फिश वेकंट का 53 साल में किडनी फेल होने से निधन

एफएनएन, हैदराबाद : सिनेमा जगत से एक के बाद एक सेलेब्स के निधन की खबर आ रही है. बीते दिनों साउथ एक्टर कोटा श्रीनिवास, रवि तेजा के पिता और उससे पहले हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का निधन हो गया था. अब टॉलीवुड के कॉमेडियन एक्टर फिश वेकंट का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर का निधन बीती शुक्रवार रात हैदराबाद के एक अस्पताल में हुआ. एक्टर किडनी में समस्या की बीमारी से जूझ रहे थे. एक्टर को किडनी फेल होने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आईसीयू में भर्ती थे. एक्टर की मौत पर सेलेब्स और उनके चाहने वाले शोक व्यक्त कर रहे हैं.

इससे पहले एक्टर की बेटी श्रवंति ने पिता का हेल्थ अपडेट शेयर किया था और साथ ही बताया था कि साउथ सुपरस्टार प्रभास की टीम ने उन्हें आर्थिक रूप से सपोर्ट किया था. श्रवंति ने कहा था, पिता की तबीयत ठीक नहीं है, वह आईसीयू में हैं और उनकी हालत बहुत गंभीर है, उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरुरत थी और इसमें 50 लाख रुपये का खर्च बताया गया, प्रभास के असिस्टेंट ने हमें कॉल किया और आर्थिक मदद पहुंचाई, उन्होंने हमसे कहा था कि जब ट्रांसप्लांट हो जाए तो उन्हें बता दें ताकि वह बाकी की रकम दे दें’.

वहीं, वेंकट की फैमिली के एक मेंबर ने एक टीवी चैनल पर बताया कि प्रभास के नाम से उन्हें फेक कॉल आया था और उन्हें प्रभास से कोई मदद नहीं मिली हैं. उन्होंने कहा, दरअसल, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, हम हर कॉल का जवाब दे रहे हैं, किसी ने प्रभास के असिस्टेंट बनकर हमारी मदद करने के लिए कॉल किया, बाद में हमें पता चला कि वो फेक कॉल था, हमें कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है.

फिश वेंकट के बारे में

टॉलीवुड इंडस्ट्री में वेंकट अपनी कमाल की कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. उनका असली नाम मंगलमपल्ली वेंकटेश है. मछुआरों की याद दिलाने वाली तेलंगाना बोली का उपयोग करने की उनके टैलेंट के कारण उन्हें ‘फिश’ नाम मिला था. अपने दो दशक के फिल्मी करियर में एक्टर ने गब्बर सिंह, डीजे टिल्लू, बनी, खुशी जैसी फिल्मों में काम किया. वेंकट फिल्म आदी में अपने कॉमेडी और विलेन किरदार में डायलॉग थोडागोट्टू चिन्ना से पॉपुलर हुए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments