
एफएनएन, बरेली : के धौरा टांडा कस्बे में वरिष्ठ धार्मिक गुरु मुफ्ती अफ़रोज़ आलम का निधन हो गया। कस्बे की मील मैदान में हजारों लोगों ने नमाज़-ए-जनाज़ा में शिरकत की।

दरगाह के सज्जादानशीन बदरुशरिया मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी ने नमाज़-ए-जनाजा अदा कराई। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान ने मुफ्ती अफ़रोज़ आलम के परिवार से मिलकर सांत्वना दी और विशेष दुआ की।
शोक सभा में मंज़र ए इस्लाम के सदर मुफ्ती आकिल रज़वी, मुफ्ती सलीम नूरी, मुफ्ती अय्यूब खान नूरी समेत कई धार्मिक गुरु शामिल हुए। टीटीएस के परवेज़ नूरी, शाहिद खान नूरी, औरंगज़ेब नूरी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
दरगाह के नासिर कुरैशी के अनुसार, मुफ्ती अफ़रोज़ आलम अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
