एफएनएन, हरिद्वार: कांवड़ यात्रा शुरू होते ही कांवड़ियों के उत्पात की खबरें सामने आने लगी है. छोटी-छोटी बातों पर कांवड़िए अपना आपा खो दे रहे हैं. कांवड़ियों की इन्हीं हरकतों के कारण कई बार तो पुलिस को भी सख्ती के साथ काम लेना पड़ रहा है. नया मामला भी हरिद्वार जिले से ही सामने आया है. बताया जा रहा है कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में ही शिव विश्राम गृह के पास कांवड़ियों का किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद कांवड़ियों ने वहां जमकर हंगामा किया और दुकान में तोड़फोड़ भी की.
जानकारी के मुताबिक कांवड़ियों के उत्पात मचाने की ये घटना कल यानी रविवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि कांवड़ियों की किसी बात पर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद कांवड़ियों ने गुस्से में आकर चश्मे की दुकान को पूरी तरह से तोड़ दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने बताया कि रविवार देर रात कांवड़ियों के द्वारा दुकान में तोड़फोड़ की सूचना मिली थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और उत्पात मचा रहे कांवड़ियों को तुरंत हिरासत में लिया.
पुलिस ने बताया कि अभी तक दुकानदार की तरफ से उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है. दुकानदार की शिकायत के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कांवड़ मेला 11 जुलाई से शुरू हुआ है. इन चार दिनों में कांवड़ियों के उत्पात की कई खबर सामने आ चुकी हैं.
बीते दिनों ही रुड़की में कांवड़ियों ने उत्पात मचाया था. इस दौरान कांवड़ियों ने स्कॉर्पियो कार में तोड़फोड़ की थी. कांवड़ियों का आरोप था कि स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने उनकी कांवड़ खंडित की है. इस मामले में पुलिस ने स्कॉर्पियो मालिक की शिकायत पर कई कांवड़ियों को गिरफ्तार भी किया था.
इसके अलावा हरिद्वार में भी कुछ कांवड़िए कांवड़ पटरी के बजाए हाईवे से जाने की जिद कर रहे थे. पुलिस ने पहले तो कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब कांवड़ियों ने हंगामा किया तो पुलिस को भी हल्ला बल प्रयोग करना पड़ा था. इस तरह की कई घटना कांवड़ यात्रा के शुरुआत में ही आनी शुरू हो गई है.