Saturday, August 2, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeअंतरराष्ट्रीयईरान ने इजराइल के शहरों पर दागी 150 से अधिक मिसाइलें

ईरान ने इजराइल के शहरों पर दागी 150 से अधिक मिसाइलें

एफएनएन, इजराइल: ने ईरान के खिलाफ ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ लॉन्च किया है. इस दौरान इजराइल ने ईरान के कई प्रमुख ठिकानों पर हमले किए. इजराइल ने परमाणु ठिकानों को भी नष्ट करने का दावा किया है. इस दौरान कहा जा रहा है कि कई वैज्ञानिक और सेना के बड़े अफसर मारे गए.

इस बीच ईरान ने भी पलटवार किया है. बताया जा रहा है कि ईरान ने इजराइल के शहरों पर 150 से अधिक मिलाइलें दागी. ईरान ने अपने इस जवाबी कार्रवाई का नाम ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया है. दोनों देशों के बीच युद्ध तेज होने के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौता करने की चेतावनी दी है.

अमेरिका ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने में कर रहा है इजराइल की मदद

इजराइली रक्षा बलों ने शनिवार को कहा कि अब तक ईरान ने इजराइल पर दो बार में लगभग 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इन हमलों में नौ इलाके प्रभावित होने की रिपोर्ट है. इसमें लगभग 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश की हालत ठीक है. इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि ईरान ने इजराइल में नागरिक आबादी के ठिकानों पर मिसाइलें दागने की हिम्मत करके रेड लाइन पार किया है.

उन्होंने कहा कि देश के लोगों की रक्षा करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अयातुल्ला शासन को अपने जघन्य कार्यों के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़े. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका दागी ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने में इजराइल की मदद कर रहा है. एक अमेरिकी अधिकारी ने अमेरिकी सहायता की पुष्टि करते हुए कहा कि इजराइल में कई लाख अमेरिकी रहते हैं और उनकी सरकार उनकी रक्षा करने के लिए काम कर रही है.

ईरान पर इजराइल के आबादी वाले शहरों को निशाना बनाने का आरोप

इजराइल का कहना है कि ईरान उसके आबादी वाले शहरों को निशाना बना रहा है. आईडीएफ के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशनी ने कहा कि ईरान ने नागरिक आबादी पर अंधाधुंध मिसाइलें दागी. उन्होंने कहा कि एक पक्ष बहादुरी से आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन चलाता है और अपने नागरिकों को सुरक्षित रखता है. दूसरा पक्ष कायरों की तरह छिपता है और नागरिकों को निशाना बनाता है. बस इतना ही आपको जानना चाहिए.

ईरान ने इजराइल पर दागी कई बैलिस्टिक मिसाइलें

इजरायली रक्षा बलो (IDF) ने दावा किया है कि ईरान ने पिछले कुछ घंटों के दौरान इजरायल की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. आईडीएफ ने कहा कि ईरान को हमारे नागरिकों पर हमला करने की अनुमति नहीं दे सकते और न ही देंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments