एफएनएन, पलियाकलां: नेपाल सीमा पर स्थित कजरिया चौकी एसएसबी जवानों व गौरीफंटा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेपाली युवक को 6.64 ग्राम ब्राउन शुगर सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान भेजा है।
एसएसबी की सीमा चौकी कजरिया के जवानों और गौरीफंटा पुलिस की संयुक्त टीम गश्त कर रही थी। टीम ने गांव डिगनियां मोड़ के पास नेपाल की तरफ जा रहे एक नेपाली नागरिक को संदेह होने पर रोक लिया और उससे पूछताछ की । जिसमें उसने अपना नाम अनिल चौधरी पुत्र सोमाल चौधरी निवासी वार्ड नं.-5, धनगढ़ी, जिला – कैलाली, नेपाल बताया। तलाशी के दौरान उसकी पैंट की दाहिनी जेब से काली पॉलीथिन में लिपटी 6.64 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। गौरीफंटा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान भेजा है।