एफएनएन, हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में शनिवार दोपहर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमला और हवाई फायरिंग करने वाले दो हमलावरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि उसके कुछ साथी फरार हो गए. मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पिता आईटीबीपी दिल्ली में हैड कांस्टेबल हैं. देर रात तक पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की अगुवाई में पुलिस टीम फरार बदमाशों की तलाश में जुटी रही.
पुलिस की सक्रियता आई काम: शनिवार दोपहर ज्वालापुर सराय रोड पर बी. फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र उज्जवल पर स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने फिल्मी स्टाइल में लाठी-डंडों से हमला किया था. इससे पहले की कोई उसे बचाने का प्रयास करता, हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. उज्जवल मूल रूप से कैराना शामली उत्तर प्रदेश का निवासी है. भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना से दहशत फैल गई थी. पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने तत्काल आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे.
युवक पर किया जानलेवा हमला: देर रात सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट और उनकी टीम ने ज्वालापुर जटवाड़ा पुल के समीप नहर पटरी मार्ग पर हमलावरों की घेराबंदी करते हुए पकड़ने का प्रयास किया गया. तभी हमलावरों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव निवासी आईटीबीपी 22 बटालियन तिगड़ी कैंप नई दिल्ली के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जबकि उदयराज, निवासी न्यू अशोक पुरी थाना कंकडखेडा मेरठ को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
दोस्तों के साथ घूमने आए थे युवक: उनके कई साथी भागने में कामयाब रहे. घायल निष्कर्ष त्यागी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी समेत कई अधिकारियों ने पहले मुठभेड़ स्थल का जायजा लिया और फिर जिला अस्पताल पहुंचकर घायल निष्कर्ष त्यागी से पूछताछ की. सामने आया कि निष्कर्ष त्यागी और उदय राज दोनों के पिता आइटीबीपी दिल्ली में हैड कांस्टेबल हैं. सभी आपस में दोस्त हैं और घूमने फिरने का इरादे से स्कॉर्पियो में हरिद्वार पहुंचे थे. उनके कब्जे से दो पिस्टल भी बरामद हुई हैं. देर रात तक फरार हमलावरों की तलाश चल रही है.
मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि घटना के बाद पुलिस काले रंग की स्कॉर्पियो कार की तलाश में जुटी थी. ज्वालापुर पुलिस रात को पुल जटवाड़ा के पास चेकिंग अभियान पर थी. इसी दौरान संदिग्ध काले रंग की स्कॉर्पियो कार देखी गयी. जिसको रोकने का प्रयास किया गया, तो कार चालक पुलिस का बैरिकेट तोड़कर नहर पटरी से बहादराबाद की ओर भाग खड़े हुए.
फरार बदमाशों की तलाश तेज: उन्होंने बताया कि पुलिस ने बहादराबाद पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए स्कॉर्पियो कार का पीछा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया. पुलिस ने घायल समेत दो बदमाशों को दबोच लिया है, जबकि 5 बदमाश फरार हैं. जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है.