Thursday, March 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडदेहरादून: अपने दोस्त को चलते वाहन से 500 मीटर तक घसीटने वाला...

देहरादून: अपने दोस्त को चलते वाहन से 500 मीटर तक घसीटने वाला आरोपी गिरफ्तार

एफएनएन, देहरादून: पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ोवाला में आपसी विवाद के बाद लोडर से घसीटने फिर एक दोस्त की मौत मामले में पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. आरोपी अपने दोस्त को चलते वाहन से करीब 500 मीटर तक घसीट कर ले गया था. जिससे वो आगे जाकर नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई. अब आरोपी दोस्त को पुलिस ने गैर इरादतन के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, बीती 25 फरवरी को सहारनपुर निवासी सन्नी कुमार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसका छोटा भाई योगेंद्र कुमार (उम्र 22 वर्ष) का बड़ोवाला में हीरा सिंह मार्ग के पास मोटर मैकेनिक का वर्कशॉप है. 25 फरवरी की रात को उसके भाई योगेंद्र का किसी बात को लेकर मोनू (लोडर चालक) से विवाद हो गया था. दुकान के सामने दोनों की हाथापाई भी हुई थी. उसके बाद मोनू अपना लोडर लेकर वापस जाने लगा.

ऐसे में उसे रोकने के प्रयास में उसके भाई योगेंद्र ने ड्राइवर साइड की खिड़की से मोनू को पकड़ लिया. इस दौरान मोनू लोडर को चलाते हुए करीब 500 मीटर तक उसके भाई को खींचता हुआ ले गया. तभी अचानक झटका लगने से उसका भाई योगेंद्र लोडर से गिर गया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

लोडर के साथ आरोपी मोनू गिरफ्तार: वहीं, मृतक योगेंद्र के भाई सन्नी कुमार ने मामले में पटेलनगर कोतवाली में आरोपी मोनू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पटेल नगर पुलिस ने बुधवार यानी 26 फरवरी की देर रात गोरखपुर रोड से आरोपी मोनू को लोडर के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिसे आज कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

क्या बोली पुलिस? पटेलनगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि मंगलवार रात को मोनू बड़ोवाला वर्कशॉप पर योगेंद्र में मिलने आया था. जहां दोनों काफी देर बैठे रहे. साथ में खाना-पीना भी किया. इसके बाद दोनों में किसी बात पर बहस हो गई और गुस्से में आकर मोनू अपने लोडर में बैठ गया.

मोनू ने लोडर स्टार्ट कर दिया और योगेंद्र उसे बाहर निकालने का प्रयास करने लगा. जिस पर मोनू ने लोडर आगे दौड़ा दिया और करीब 500 मीटर तक योगेंद्र को घसीटता रहा. जिसके बाद योगेंद्र नीचे गिरा और उसका सिर सड़क से टकरा गया. जिससे योगेंद्र मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, घटना के बाद आरोपी मोनू फरार हो गया. उधर, योगेंद्र के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर से टीम का गठन कर तलाश शुरू की गई. इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपी मोनू को गोरखपुर रोड से घटना में इस्तेमाल लोडर के साथ गिरफ्तार कर लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments