Big Breaking: फ्रंट न्यूज राज्य ब्यूरो, लखनऊ-उप्र। यूपी में पहला HMPV केस मिलने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। चीन और यूरोप में तबाही मचा रहे वैश्विक महामारी कोरोना जैसे इस जानलेवा वायरस के भारत में भी कई रोगी मिलने के बाद अब केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों ने महकमा-ए-सेहत के पूरे सिस्टम को हाई अलर्ट मोड पर रखा हुआ है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, राजधानी लखनऊ में एक महिला रोगी खतरनाक एचएमपीवी वायरस पॉजिटिव पाई गई है । इस महिला रोगी की उम्र 60 साल की है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) या संजय गांधी आयुर्विज्ञान हॉस्पिटल लखनऊ के डॉक्टरों ने जीवन रक्षक उपचार के बाद एचएमपीवी वायरस के लक्षणों वाली इस महिला रोगी को स्वास्थ्य लाभ के लिए राजधानी के ही बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया है।